🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला दोपहर 12:00 का है जब नगर सेठ के नाम से जाने जाने के प्रतीक का पौत्र रायगढ़ रोड स्थित तनिष्क (टाटा स्वर्ण आभूषण ) शोरूम अपनी पहचान बताते हुए सोने की भारी चैन दिखलाने के लिए कहा शोरूम के स्टाफ ने चेन दिखलानी शुरू की तो मौका देखते ही युवक ने चुपचाप एक चैन अपनी जेब में डाल ली और चैन पसंद नहीं आने का बहाना करते हुए वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. स्टाफ के द्वारा जब आभूषण समेटे जा रहे थे. तो उसे एक चैन कम होने का आभास हुआ. जिसने मामले की जानकारी शोरूम मैनेजर को दी तो मैनेजर के द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया.जिसमें युवक सोने की एक चैन अपनी जेब के हवाले करते हुए स्पष्ट दिखलाई दिया. इसके बाद मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की तस्दिक की गई. मामला सही पाए जाने पर फिर दर्ज की गई और संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई. युवक ना प्रतीक में मिला और ना ही श्रेष्ठा में आरोपी के पिता ने मामले को दबाने के लिए उच्च स्तरीय “क्षितिज” प्रयास किए गए. मगर मामला देश की नामी स्वर्ण आभूषण श्रृंखला तनिष्क से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने युवक की खोजबीन जारी कर दी. समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. प्रतीक की क्षितिज तक पहुंची श्रेष्ठा पल भर में ही जमीन पर आ गई.