समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️✒️टूटी कलम 🎤🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹🏹.. रायगढ़ नगर पालिका निगम में चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा का महापौर बहुमत के साथ चुन लिया गया है. अब पूरे शहर की निगाह सभापति पद को लेकर है कि आखिर यह पद किसको नसीब होगा.
अगर देखा जाए तो सभापति का पद अग्रवाल के खाते में आना चाहिए क्योंकि सांसद (आदिवासी) वर्ग से है. राज्यसभा सदस्य (आदिवासी) वर्ग से है. विधायक मंत्री (ओबीसी) वर्ग से है. महापौर आरक्षित (SC ) वर्ग से है. अब रह जाता है सभापति पद और सामान्य वर्ग तो सामान्य वर्ग से सभापति पद के लिए सुरेश गोयल उपयुक्त होंगे क्योंकि वे ओपी चौधरी के काफी करीबी माने जाते हैं और अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. समाज सेवा में सुरेश गोयल कहीं पीछे नहीं रहते हैं इस वजह से पूरे समाज का झुकाव सुरेश के प्रति रहता है. सुरेश को सभापति पद मिलने के बाद अग्रवाल समाज के मतदाता भाजपा के पक्ष में खड़े दिखाई देंगे. सुरेश गोयल एक बार पूर्व में भी सभापति रह चुके हैं और उनको नगर निगम के पूरे कार्यों की जानकारी है और सभापति पद की गरिमा भी मालूम है. सभापति बनने के बाद ओपी चौधरी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी आ जाएगी. सब्जी मंडी संजय कंपलेक्स को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता होगी. उसके बाद गांधीगंज में मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य शुरू करवाया जाएगा.