समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 कलम न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🎷.. रायगढ़ के लाडले, हंसमुख,मिलनसार,सहज उपलब्ध, कर्तव्यनिष्ठ,विवेकशील, विकासशील, लगनशील जुझारू,वाकपटु, राजनीति के चाणक्य, विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जब जब सार्वजनिक रूप से सामने आते हैं तो उनके चहेते स्वयंभू खींचे चले आते हैं. हर कोई चौधरी के पास जाना चाहता है,उनसे सटना चाहता है, सेल्फी लेना चाहता है, और चौधरी किसी को निराश भी नहीं करते. शायद चौधरी ने अपने सुरक्षा कर्मियों से किसी को भी नहीं रोकने के आदेश दे रखे हैं. यहां तक की ओ पी के मंच पर सेठ,साहूकार, कोल माफिया,भू माफिया,कबाड़ माफिया, राशन माफिया,आदि अवैध कारोबार करने वाले विराजमान देखे जा सकते हैं.
रायगढ़ नगर पालिका निगम में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिलने के बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निगम के पंजीरी संयंत्र स्थित ऑडिटोरियम में किया गया था. अपने तय समय से लगभग एक घंटा देर से पहुंचे ओपी चौधरी के इंतजार में सभी बैठे रहे. चौधरी के आगमन के पश्चात उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार हो गया. जब चौधरी मंच पर आए तो लोगों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया. प्रोटोकॉल के विपरीत मंच पर विराजमान लोगों ने कुर्सी से खड़े होकर उनका स्वागत किया. इसके बाद फूल माला, बुके,गमछा,दुपट्टा देने लेने का कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा. रायगढ़ के प्रथम नागरिक जीवर्धन चौहान को रायगढ़ कलेक्टर के द्वारा शपथ दिलवाई गई. शपथ लेने के बाद खुशी की वजह से रुंधे हुए गले से जीवर्धन चौहान ने सबका आभार व्यक्त किया.
रायगढ़ के लिए अलग से बजट बनाया गया है.. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हास्य व्यंग के रूप में अपना उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए जो बजट पेश किया गया है उसमें रायगढ़ को अलग रखा गया है क्योंकि रायगढ़ के लिए बहुत बड़ा बजट अलग से बनाया गया है. यदि वे प्रदेश के बजट में रायगढ़ को दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख कर देते तो शायद लोगों को बोलने का मौका मिल सकता था. इसलिए उन्होंने रायगढ़ के लिए अलग से बजट बनाया है. जिसको ओपी के द्वारा जब बतलाना शुरू किया गया तो उपस्थित जनसमुदाय लगातार तालियां बजाते रहे. ओपी ने कहा कि रायगढ़ के लिए इतना लंबा बजट है कि यदि वह उसे बताने लग जाएंगे तो पूरा एक दिन बीत जाएगा. ओ पी ने कहा कि जब वे कनाडा गए थे. तो उन्होंने वहां के नागरिक से पूछा कि आप लोग धरना प्रदर्शन कैसे करते हैं ? तो कनाडियाई नागरिक ने आश्चर्य करते हुए पूछा कि यह धरना क्या होता है ? तब मैंने विस्तार से समझाया की सरकार के कामों का जो विरोध किया जाता है उसे धरना कहते हैं. उसने कहा कि हमें इन सब की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि हम अपने काम में लगे रहते हैं और सरकार अपना काम करती रहती है हम लोग सरकार के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.
ओ पी ने सलीम की तारीफ की… वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वार्ड क्रमांक 17 के कांग्रेसी पार्षद सलीम नियारिया की तारीफ करते हुए कहा कि हमने सलीम भैया को हराने का भरसक प्रयास किया था किंतु सलीम भैया अपनी छवि और अपने कार्यों की वजह से मतदाताओं के दिल में रहते हैं. कई पार्षद ऐसे हैं जो लगातार सात आठ बार से चुनाव जीत रहे हैं. ऐसे लोगों में स्वयं में विशेषता होती है. जो किसी भी राजनीतिक दल के रहे या ना रहे परंतु ये लोग जनता के बीच रहते हैं. ऐसे लोगों को हराना बहुत टेढ़ी खीर होती है. हमने कुछ वार्डों में साम,दाम,दंड,भेद की नीति से चुनाव लड़ा था किंतु हमें सफलता नहीं मिल पाई.
ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा में 53 सड़कों का निर्माण चल रहा है एवं उनके द्वारा जिन कार्यों की घोषणा, शिलान्यास, लोकार्पण किया है वे सब 2 वर्ष के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे. किसी भी कार्य के लिए आर्थिक संकट कभी नहीं आएगा.
और ओ पी चौधरी मुस्कुराते रहे.. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मीडिया वालों के द्वारा अतिथि से बाइट लेना नौकरी का सवाल होता है. हमेशा की तरह इस बार भी परंपरागत प्रश्नकर्ता ने ओपी चौधरी से विषय से हटकर लगातार 3 सवाल किए गए. जिनका जवाब ओ पी में मुस्कुराते हुए दिया. प्रश्न करने के लिए अन्य किसी को मौका नहीं दिया गया और ओ पी चौधरी ने मीडिया में व्याप्त आपसी कटुता को भांपते हुए अन्य प्रश्न का उत्तर दिए बगैर आगे बढ़ गए.