समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 आदमी जब हवस में अंधा हो जाता है तब उसे आगे पीछे कुछ सुझाई नहीं देता है और ना ही उसे अपने भविष्य की चिंता रहती है. एक ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक से निकलकर सामने आया है. जिसे सुनकर हर व्यक्ति की रूह कांप उठी. दुष्कर्म का शिकार हो गई बच्ची को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा बच्ची के गुप्तांग में कुछ टांके लगाए गए हैं. जिसकी वजह से बच्ची की हालत में सुधार हो सका है. बताया जा रहा है कि आरोपी की जान पाव भाजी केंद्र वाले की वजह से बच पाई. यदि पाव भाजी वाले के द्वारा उसको नहीं बचाया जाता तो शायद मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों के द्वारा आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला जाता.
एकमात्र एस पी दिव्यांग पटेल की रही तत्परता… रात 12:00 बजे जैसे ही इस कांड की सूचना पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को दी गई. वैसे ही पुलिस अधीक्षक अपने बंगले से सिटी कोतवाली थाना जा पहुंचे और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपी को किसी भी रूप में भागने नहीं देने के सख्त आदेश दिए. जिनकी वजह से आरोपी चंद घंटे में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक चन्द्रपुर थाना क्षेत्र निवासी सूरज निषाद रायगढ़ में रहकर शहीद चौक स्थित एक पावभाजी की दुकान में काम करता है। मंगलवार की रात एक 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। पाव भाजी दुकान में काम करने वाला और पड़ोस में रहने वाला सूरज निषाद उसके पास आया। बच्ची को आइसक्रीम खिलाने के नाम पर 20 रुपए देते हुए गोद में उठाकर दुकान ले गया। पड़ोसी होने की वजह से बच्ची उसकी गंदी नियत को नहीं भांप सकी थी और उसके साथ चली गई थी. सूरज उसे अपने घर में ले जाकर अमानवीय तरीके दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार कर दिया। कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची बच्ची के गुप्तांग से खून बह रहा था. जिसको देखकर उसकी मां ने पूछा तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बच्ची की मां ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद रात में पीडि़ता के परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराये। इस बीच मौका पाकर दुष्कर्मी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ और एक परिसर के ऊपर जाकर छिप नीचे किसी ने दरवाजा बाहर से बंद कर इसके बाद मोहल्ले वासियों का हुजूम परिसर के नीचे लग पुलिस आने के बाद दरवाजा खोलकर बलात्कारी युवक को थाने ले जाया. उपस्थित लोगों ने पुलिस से आरोपी को उनके हवाले कर देने के नारे लगाए जाने लगे. वही बच्ची को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में गहन चिकित्सा कक्ष में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज करवाया गया. पुलिस ने महिला थाना में आरोपी सूरज निषाद (उम्र 23 वर्ष) के विरुद्ध सीएचएल की धारा 4 तथा बीएनएस की धारा 65 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
आरोपी को जेल भेज देने से उसके किए गए कर्म को क्षमा नहीं किया जा सकता. पुलिस के द्वारा ऐसी चार्ज शीट पेश करनी चाहिए कि आरोपी को फांसी से कम सजा न मिले








