समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… संस्कारधानी रायगढ़ शहर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय समलेश्वरी मंदिर नयागंज वार्ड क्रमांक 20 में सुबह शीतला माता मंदिर में पूजा– हवन करने के पश्चात दोपहर 1:30 बजे से राज षड़ंगी (गोलू) के द्वारा वार्ड के युवकों के सहयोग से भव्य महा भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें माता के प्रसाद स्वरूप पूड़ी ,सब्जी,चावल,कढ़ी, हलवा,जलेबी आदि बनवाकर माता के भक्तों को ससम्मान आदर पूर्वक बिठाकर भरपेट प्रसाद परोसा गया. जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया. दोपहर 1:30 बजे से शुरू भंडारा संध्या 5:00 बजे तक जारी रहा. जिसमे भक्तों का लगातार आना जाना लगा रहा. वार्ड क्रमांक 20 के युवकों के द्वारा बगैर थके लोगों को भोजन परोसा जाता रहा.
भजन संध्या का हुआ आयोजन.. भव्य भंडारे के समाप्ति के बाद रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक देवेश शर्मा,अनिता शर्मा,इबरार मोहम्मद, दीपक जायसवाल,विजय सिंह आदि के कर्णप्रिय भजनों एवं सुमधुर संगीत ने श्रोताओं को नाचने , झूमने, थिरकने एवं एक ही स्थान पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम के आयोजन राज षड़ंगी ने बताया कि उनके द्वारा शीतला माता की कृपा से पिछले कई वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए किसी से किसी प्रकार का चंदा आदि नहीं लिया जाता है. यदि कोई भक्त कुछ धनराशि या कुछ सामग्री देना चाहता है तो वह माता के मंदिर में समर्पित कर देता है. राज ने बताया कि शीतला माता के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष इतनी कमाई हो जाती है कि उनको किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है.