🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में श्री हनुमान जी किसी न किसी रूप में विद्यमान है. वह अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. हनुमान जी को मनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है. शनिवार और मंगलवार को चोला, लाल फूल, लौंग, इलायची, पान,इत्र, करने से,एवं हनुमान सिंदूर को चमेली तेल और शुद्ध घी में मिलाकर हनुमान जी के शरीर पर लीपने से बहुत जल्द ही सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाया करता है. हनुमान जी की मूर्ति प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ अनेकों बार करना चाहिए. हनुमान जी को श्री राम का नाम पसंद है इसलिए श्री राम का नाम निरंतर जपना चाहिए. बजरंगबली को जनेऊ अर्पण करना अति आवश्यक होता है. हनुमान जी को चना, बूंदी, केला, सेब,मीठा आदि का भोग लगाना चाहिए. घर के प्रवेश द्वार पर श्री हनुमान जी की फोटो लगाने से घर में कोई भी दुष्ट आत्मा का प्रवेश नहीं हो पाता है.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष में महावीर का जन्मोत्सव पर पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कड़ी में कल सुबह 7:00 बजे कमला नेहरू पार्क से हनुमान जी की निशान यात्रा, आकर्षक झांकी के साथ प्रारंभ होगी जो पहाड़ मंदिर तक जाएगी. निशान यात्रा के मार्ग में भक्तों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, की जाएगी. निशान यात्रा डीजे,ढोल, गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी. पहाड़ मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पित किया जाएगा. पहाड़ मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. पहाड़ मंदिर पर हनुमान जी को 56 भोग का प्रसाद समर्पित किया जाएगा.
निशान यात्रा में शामिल होने के लिए आयोजक दीपक अग्रवाल (डोरा) राजेश अग्रवाल (आर्यन), संजय खेमका, विमल अग्रवाल से ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.