🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 हमारे द्वारा जनहित में चलाए गए समाचार निकले महादेव मंदिर के सामने डिवाइडर से संबंधित मामले पर यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह संज्ञान लेते हुए. वैकल्पिक एवं अस्थाई व्यवस्था के रूप में डिवाइडर के दोनों मुहाने पर बैरिकेड लगवा दिए हैं ताकि प्रतिदिन डिवाइडर पर चार पहिया वाहन चढ़ने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके.
पूर्व में लगाई गई थी लाईट
इससे पूर्व हमने निकले महादेव मंदिर के सामने छाए रहने वाले अंधेरे पर समाचार प्रकाशित किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका निगम के द्वारा बिजली खंभों पर लाइट लगवा दी गई थी. जिस वजह से उक्त क्षेत्र अंधेरे से मुक्त हो गया है.
अब बारी है डिवाइडर की
अब निकले हो महादेव मंदिर के सामने बने डिवाइडर को ऊंचा करना, रंग रोगन करना बाकी है. जिसके लिए बाकायदा बजट बनाया जाएगा और वर्क आर्डर किया जाएगा. लगता है की बारिश से पूर्व उक्त डिवाइडर बन जाएगा ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी.
छत्तीसगढ़ स्तर पर “टूटी कलम न्यूज़ वेब पोर्टल” को निडर,निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करने के लिए जाना पहचाना जाता है. इस वजह से टूटी कलम वेब पोर्टल के लाखों फॉलोअर बन चुके हैं. टूटी कलाम के संपादक “चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा” को सच का साथ देने वाले,अन्याय,शोषण, गलत कार्यों का खुलकर विरोध करने वाले पत्रकार के रूप में पहचाना जाता है……. पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,पागलपन है, दिनचर्या है,गलत एवं अवैध कार्यों पर पर्दा डालने का अस्त्र नहीं है… न व्यवसाय है न पेट भरने का साधन है, चाटुकारिता चापलूसी करना मेरे खून में नहीं है उसके लिए सैकड़ो लोग घूम रहे हैं,पत्रकारिता की आड़ में,उगाही,धमकी,चमकी,देकर विज्ञापन के नाम पर वसूली करना मुझे नहीं आता है…… मेरा काम है जनहित में समस्याओं को उठाना सरकार एवं प्रशासन को दर्पण दिखलाना क्योंकि मैं भगवान परशुराम जी का अंश हूं, रावण का उपासक हूं, चाणक्य से प्रभावित हूं, संत कबीर दास मेरे आदर्श हैं,माता सरस्वती मेरे हाथों में विराजती है, माता लक्ष्मी की विशेष कृपा है, संत शिरोमणि का आशीर्वाद प्राप्त है…..🐅🐅“टिल्लू शर्मा” के समाचार ✒️ ज्यों नाविक के तीर 🏹 देखन मैं छोटन लगे 🍴 घाँव करे गंभीर 💔……..