🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ शहर में बनने जा रही वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना चौथी मरीन ड्राइव को लेकर विपक्ष एवं विरोधियों के मन में कौतूहल समाया हुआ था .जिन लोगों को लगता था कि मरीन ड्राइव निर्माण के अंतर्गत गटर खाले ,प्रगति नगर,जेल पारा के बाशिंदों के घर तोड़ने के समय स्थिति विस्फोटक हो जाएगी और बलवा दंगा कुछ भी हो सकता ऐसे लोगों का मुंह ओपी चौधरी ने रायपुर में बैठे-बैठे बंद कर दिया. ओपी चौधरी ने बताया कि सी एस आर मद के तहत प्रत्येक प्रभावित परिवार को क्षतिपूर्ति की एवज में 75,000स्वीकृत किए गए है. जिस वजह से सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.साथ ही तोड़ फोड़ से प्रभावित हर घर के वयस्क को आवास का लाभ दिए जाने विधायक ओपी की पहल को सार्थक माना जा रहा है। गरीबों के हित में विधायक ओपी चौधरी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। विदित हो नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए भी समय रहते विस्थापन आवश्यक माना जा रहा है। काया घाट में तोड़ फोड़ से प्रभावित विस्थापितों हेतु आवास दिए जाने का प्रावधान है । आवास हेतु प्रभावितों को अपने मकान के लिए 75 हजार रूपये देना है। विधायक ओपी चौधरी ने गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यह राशि सी एस आर मद से दिए जाने के जानकारी दी है। तोड़ से 100 प्रभावितों हेतु कुल 75 लाख की राशि सी एस आर मद से दी जाएगी। गरीब विस्थापितों के हित में बड़ा कदम माना जा रहा है। शहर में बढ़ते यातायात के दवाब को कम करने के लिए भी इस मेरिन ड्राइव निर्माण आवश्यक माना जा रहा है भविष्य में दोनों ओर के मेरिन ड्राइव राष्ट्रीय राजमार्ग के जोड़े जाएंगे। प्रथम चरण में एस ई सी एल ने केलो चक्र पथ से एस ई सी एल मुख्यालय तक डिवाइडर के साथ सड़क की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी साथ ही ग्रीन प्लांटेशन एवं लाइटिंग की जाएगी इस हेतु एस ई सी एल द्वारा 44 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है । वही 29 करोड़ की लागत से शनि मंदिर कायाघाट तक मेरिन ड्राइव का निर्माण शुरू किया जा रहा अगले चरण में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम किया जा सकेगा वही कायाघाट का क्षेत्र में डूब में रहने वाले रपटा पुलिया की जगह 12 मीटर चौड़ा 8 करोड़ 22 लाख की लागत से नए पुल का प्रावधान किया जा चुका है। तोड़ फोड़ से प्रभावित होने वाले विस्थापितों के हित में विधायक द्वारा सी एस आर मद से स्वीकृत राशि के कदम को सराहनीय माना जा रहा है।