छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… स्वयं को धनाढ्य, प्रतिष्ठित, उद्योगपति, समझने वाले लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो अपना स्टेटस दिखाने के लिए महंगे होटलो, पार्क,गार्डन, रिजॉर्ट आदि में रुकते हैं. जहां का रूम का 6– 8 घंटे का किराया 5,000 रुपए से लेकर 5,00,000 तक का होता है. होटलों के द्वारा टैरिफ प्लान में बताया जाता है कि उनके यहां स्विमिंग पूल, बार,रेस्टोरेंट, गार्डन, पब, स्पा, सेलून,लिफ्ट,लाउंज, कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्लीमेंट्री,बाथटब, सेविंग किट, बाथ कीट,पार्किंग आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है. देश की कुछ होटलों में यही किराया 35,40 लाख रुपए तक का होता है.
क्या यह सभी सुविधाएं सभी ले पाते हैं…… अब सवाल यह उठता है कि क्या इतना किराया देकर भी ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठा पता है ? जिसका जवाब होगा नहीं ? क्या होटल में रुकने वाले ग्राहक स्विमिंग पूल में नहाते हैं ? क्या होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं ? क्या होटल के बार में बैठकर शराब सेवन करते हैं ? क्या कमरे के बाथरूम में लगे बाथ टब में नहाते हैं ? क्या कॉन्फ्रेंस हॉल का उपयोग करते हैं ? क्या गार्डन में बैठकर मजा ले पाते हैं ? क्या पूरे टाइम होटल के रूम में रह पाते हैं ? आदि सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं ? 100 में से 95 ग्राहकों का उत्तर ना में होगा ? ग्राहक महंगे से महंगा कैमरा लेने के बाद भी उसका उपयोग 6– 8 घंटे से ज्यादा नहीं कर पाता है. क्या एक कमरे का 6 8 घंटे का किराया हजारों रुपए देना क्या उचित होता है ? क्या होटल के सभी ग्राहक कंप्लीमेंट्री ले पाते है ?
इस तरह के दिखावे का जीवन जीने वाले लोग कमाने के लिए कितने अवैध तरीके के काम करते हैं.