रायगढ़ को मिला नया सीएसपी!
आईपीएस मयंक मिश्रा होंगे रायगढ़ नगर पुलिस के नए अधीक्षक, बढ़े सुरक्षा और सख्ती के आसार
रायगढ़, 30 जुलाई 2025 – रायगढ़ शहर को अब नया नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) मिल गया है। आईपीएस अधिकारी मयंक मिश्रा को रायगढ़ का नया नगर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उनके आने से शहर में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर एक नई ऊर्जा और कड़क पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।
👉 प्रशासनिक फेरबदल में मिश्रा को मिला रायगढ़ का दायित्व
राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश के तहत आईपीएस मयंक मिश्रा को रायगढ़ का सीएसपी बनाया गया है। इससे पहले वे कई जिलों में अपनी सख्त कार्यशैली और दक्षता के लिए पहचाने जाते रहे हैं।
👉 कड़े फैसलों और तेज कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं मिश्रा
मिश्रा की कार्यशैली हमेशा से प्रो-एक्शन में रही है। अवैध गतिविधियों, नशा कारोबार, और ट्रैफिक अनुशासन जैसे विषयों पर उनका फोकस रहता है। रायगढ़ में उनकी पदस्थापना से नागरिकों को बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद है।
👉 पुराने सीएसपी का तबादला, मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व नगर पुलिस अधीक्षक का तबादला होने के बाद यह पद रिक्त था, जिसे अब भरते हुए मिश्रा को यह अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
> “पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के साथ समन्वय मेरी प्राथमिकता होगी।” – मयंक मिश्रा, सीएसपी रायगढ़