छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. अंतिम सावन सोमवार की शुभ वेला में अंततः तमाम विरोध अटकलो के बावजूद रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी उत्सव में चार चांद लगाने आए सावित्री नगर डिज्नीलैंड (मीना बाजार) का संस्कृत के श्लोको, मंत्रोच्चार के साथ रायगढ़ के प्रथम नागरिक महापौर जीवर्धन चौहान ने निगम सभापति डिग्री लाल साहू, एमआईसी सदस्यों मुक्ति प्रसाद नाथ, अमित शर्मा,वार्ड पार्षदों, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, गणमान्य नागरिको, मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में फीता काटकर एवं श्रीफल फोड़कर आम जनता के मनोरंजन के लिए उद्घाटन किया.
उद्घाटन के अवसर पर मीना बाजार के एमडी मुकेश मेहता, चंदन सिंह, संचालक हुमायूं खान, मीना बाजार के स्टाफ ने उद्घाटन अवसर पर करतल ध्वनि से स्वागत किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ फूल माला पहनाकर, गुलदस्ता लेकर किया गया. फीता काटने के बाद मुख्य द्वार के सामने ही पंडाल में विराजित प्रथम देव गौरी पुत्र गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लड्डुओं का भोग लगाया गया एवं प्रथम दिन आने वाले सभी दर्शकों के बीच वितरित किया गया.
कश्मीर की वादियों का मजा मिलेगा मीना बाजार में.. इस बार के मीना बाजार में कश्मीर की वादियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. जो लोग कश्मीर नहीं जा पाते हैं उन्हें यहीं से एहसास हो जाएगा. जलपरी के सेटअप पर कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती मुद्दा बना दिया गया था. विवाद ना चाहने वाले मीना बाजार के रायपुर निवासी प्रोपराइटर मुकेश मेहता एवं चंदन सिंह लाखों रुपए खर्च कर जलपरी के स्थान पर कश्मीर की वादियां का सेटअप तैयार करवाया गया. डिज्नीलैंड में नए-नए आकर्षक झूले, खाने पीने, कपड़े,जूते, चप्पल, अचार, पापड़, पर्स, चश्मा, बेल्ट, टोपी, तरह-तरह के खेल, आदि के स्टॉल एवं मौत का कुआं लगाया गया है जिस वजह से आने वाले दिनों में मीना बाजार में क्षमता से अधिक जनसैलाब उमड़ पड़ेगा. मीना बाजार के एक सेटअप में कई करोड़ रुपए खर्च कर देने वाले इस बार मालिक छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही है. जो हिंदू होने के साथ ही आस्तिक विचारधारा के हैं.