छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए यातायात विभाग में कड़ाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश के बाद यातायात डीएसपी उत्तम कुमार ने यातायात आरक्षकों को शहर के भीड भाड़ वाले क्षेत्र में मनमानी तरीके से व्हाइट पट्टी के बाहर सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों को करें की सहायता से उठाकर जप्त करते हुए यातायात थाना ले जाया जा रहा है. जहां वाढीव एट चालानी कार्रवाई करने के बाद समझाइस देते हुए वाहनों को छोड़ा जाता है यदि कोई पावर पहुंच पैसा का धौंस दिखलाता है तो वाहन को न्यायालय से छुड़वाने की कार्रवाई की जा रही है. जब तो हो रहे वाहनों में अधिकतर स्कूटरो की संख्या ज्यादा है. जिसका मुख्य कारण यह है कि अधिकांश स्कूटर महिलाएं एवं युवतियां चलाती है. जिन्हें यातायात नियमों का सेंस नहीं होता है.अधिकतर यह देखा जाता है कि नारी वर्ग नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए,बगैर हेलमेट के फर्राटेदार, विपरीत दिशा में भी तीन सवारी बैठाकर स्कूटर भगाती है. हर तरह की वाहनों से ओवर टेक करना इनको पसंद आता है. घर से बाजार खरीददारी के लिए निकलती है और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सड़क पर वहां खड़ी कर शॉपिंग करने लगती है और पूरे शहर का यातायात को प्रभावित कर देती है. यदि कोई स्कूटर शहर की सड़क पर पर मनमाने तरीके से खड़ा किया जाता है तो उसका दुष्प्रभाव बुरे शहर पर देखने को मिलता है.
यातायात विभाग को उठाने पड़े कड़े कदम.. यातायात विभाग की पेट्रोलिंग वाहनों के, यातायात जागरूकता सप्ताह, बैनर, पोस्टर आदि के द्वारा नसीहत देने का कोई असर नहीं पड़ता है. जिस वजह से पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ती है. अब दीपावली तक लगातार त्योहारों के सीजन है इसलिए शहर में भीड़भाड़ होना स्वाभाविक है. इसलिए यातायात विभाग के द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद दुपहिया वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यातायात विभाग के द्वारा महिलाओं के द्वारा नियम कानून को दरकिनार करते हुए स्कूटर चलाने पर कार्रवाई की जा सकती है. स्कूटर चलाने वाली नारी वर्ग के पास ड्राइविंग लाइसेंस शायद ही होता होगा. जिसकी सघन जांच करने पर सरकार के खजाने में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि होगी. उक्त कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जाना चाहिए. यातायात डीएसपी उत्तम कुमार ने बताया कि दुपहिया वाहनों एवं चालकों पर निरंतर करवाई की जाएगी.