छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला देखने रायपुर,जशपुर, सक्ति, बिलासपुर, जांजगीर चांपा,अकलतरा भाटापारा, सारंगढ़,बिलाईगढ़,चंद्रपुर,आदि आसपास के सभी जिलों के गांव,देहात के अतिरिक्त, उड़ीसा बिहार झारखंड महाराष्ट्र आदि प्रांतों से भी सपरिवार लाखों लोग आते हैं और जन्माष्टमी मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं. घूमते फिरते मनुष्य की ऊर्जा घटती है और उसे रिचार्ज करने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है.
जिस वजह से शहर में दर्जनों स्थान पर निःशुल्क भोजन नाश्ते की व्यवस्था, दुर्गा समितियों, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, अग्रसेन युवा मंच,कॉपी उद्योग, देवांगन समाज, श्री श्याम मंडल समिति आदि दर्जनों संगठनों के द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर दर्शनार्थियों की सेवा की जाती है. निःशुल्क भंडारे में शहर की पुरानी एवं नामचीन दुर्गा समिति युवक संघ के द्वारा पूर्व सभापति, वर्तमान पार्षद सुरेश गोयल की अगुवाई में. पिछले कुछ वर्षों से महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन प्रसाद के रूप में खिलाया जाता है. भंडारे में पुड़ी,सब्जी, चावल, दाल, कढ़ी,खीर,गुलाब जामुन, राई बड़ा आदि व्यंजन परोसे जाते हैं. युवक संघ के द्वारा सप्तमी एवं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह 10:00 बजे से देर रात्रि 12:00 बजे तक भोजन का स्टॉल लगाया जाता है. जिसमें युवक संघ के सदस्यों, उद्योगपतियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, महिला समितियां के द्वारा श्रमदान किया जाता है.
इस बार रहेगी दुगुनी खुशी.. इस बार जन्माष्टमी मेले पर लगाए जाने वाले भंडारे को लेकर युवक संघ के सदस्यों में अपार उत्साह है क्योंकि भंडारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन सुबह शुरू किया जाएगा जो 16 अगस्त जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12:00 बजे निरंतर चालू रहेगा. बीच में केवल 15 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे के बाद अगले दिन सुबह 10:00 बजे विश्राम की वजह से बंद रहेगा. भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वाला को बारिश की वजह से परेशानी ना हो इसलिए लंबा चौड़ा वाटर प्रूफिंग पंडाल लगाया जा रहा है.