🔰 सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा में ओपीजेएस के नब्बे का सैकड़ा
🔰 ओ. पी. जिंदल विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले को किया गौरवान्वित
🔰 जान्हवी पांडे ने रसायन में एवं वैभव अग्रवाल, आस्था अग्रवाल एवं शुभाशीष बिस्वास ने शारीरिक शिक्षा विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए
🔰 ओ. पी. जिंदल विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष जाहिर किया
रायगढ़ —-👉 छात्र एवं शिक्षकों की अथक मेहनत एवं प्रबंधन के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक बार पुनः रायगढ़ शहर के अग्रणी ओ. पी. जिंदल विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। कक्षा बारहवीं में विद्यालय के 358 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 103 विद्यार्थियों ने 90% एवं 206 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए ।
जाह्नवी पांडे 97.6%, पलक केजरीवाल 97.4%, वैभव अग्रवाल 97.4% आस्था अग्रवाल 97& संकल्प अग्रवाल 97%, अभिषेक अग्रवाल 96.6%, अंशिका सिंह 96.2% दीप्ति गुप्ता 96.2%, अक्षत पांडे 96%, आरुषी शर्मा 96% , पलक गुप्ता 96% उत्कर्ष पांडे 96%, ईशा अग्रवाल 95.8%, दुर्गेश चैधरी 95.8% शुभाशीष बिस्वास 95.8%, विश्रुति श्रीवास्तव95.8%, गौरव गुप्ता 95.4%, कशिश अग्रवाल 95.4%, जयश्री चौधरी 95.4% परिधि अग्रवाल 95.2% प्रिंसी वर्मा 95.2% , उदिशा सिंह 95.2% , अंजल हुसैन 95% पुष्कर गोविंद पटेल 95% , ऋषभ जैन 95% एवं श्वेता अग्रवाल 95% अंक प्राप्त किये हैं। कुल 358 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 738 A-1 एवं A-2 ग्रेड प्राप्त किए। साथ ही 15 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में ए-1 ग्रेड अर्जित किए ।
जान्हवी पांडे ने रसायन में एवं वैभव अग्रवाल, आस्था अग्रवाल एवं शुभाशीष बिस्वास ने शारीरिक शिक्षा विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं।
इस सफलता पर ओ. पी. जिंदल विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम अभूतपूर्व रहा जो कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सकारात्मकता का परिचायक है। ऐसे ही लोग सफल होते हैं जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिये किसी भी कीमत को चुकाने की इच्छाशक्ति रखते हैं तथा योजनाबद्ध तरीके से कामयाबी हासिल करते हैं।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के सीओओ डी. के. सरावगी, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।