🔰 रायगढ——बैंगलूरु से आयी 28 साल की युवती आज कोरोना पाजिटिव पायी गयी जिसे इलाज के लिये रायगढ़ कोविड अस्पताल लाया जा रहा हैं सांरगढ़ फरसवानी की यह युवती 28 जून को गांव वापस आयी थी और 14 दिन के लिये होम क्वारेटींन में रखी गयी थी जो आज ही खत्म हुआ था लेकिन उसकी सेम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाये जाने से अब फरसवानी को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने की तैयारियां की जा रही हैं और हेल्थ वर्कर व पुलिस की टीम गांव के लिये रवाना हो गयी हैं सारंगढ़ में अब तक कुल 30 पाजिटिव मामले पाये गये हैं जो सभी प्रवासी मजदूर थे और क्वारेटींन सेंटरों में रह रहें थे इनमें से दो गर्भवती महिला सहित 26 लोग ठीक हुये हैं और एक कैंसर पीडित व्यक्ति की मौत हुयी हैं सारंगढ़ ब्लाक के केवल 3 एक्टीव केस ही बचे थे जिसमें से यह पहला मामला हैं जो सीधे गांव से जुडा़ हैं जिले में कुल 148 मामलों में 131 लोग ठीक हुये अब तक तीन की मौत हुयी हैं और सिर्फ 15 एक्टीव पेशेंट है जिनका इलाज चल रहा हैं .