वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भिलाई टाउनशिप में रह रही बांग्लादेशी महिला को भिलाई नगर सेक्टर 6 पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि वीजा में भारत आई। इस विदेशी महिला ने यहाँ आकर भारत का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी बनवा लिया गया है। महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई। कि थाना भिलाई नगर क्षेत्र के सेक्टर 06 एवेन्यु डी. क्वाटर नं. 15 क्यु. में महिला रह रही है, जो कि बांग्लादेशी है, तत्काल स्टाफ महिला एवं गवाह के साथ दबिश दी गई। देखा कि मकान में एक महिला निवास कर रही है। महिला ने अपना नाम ज्योति रसेल शेख पति मोहम्मद शेख उम्र 30 साल होना बतायी, ज्योति रसेल शेख से बारीकी से पूछताछ किया गया। जिस पर उसके द्वारा मूल पासपोर्ट बांग्लादेश का पासपोर्ट न जिस पर नाम शाहिदा खातून सरनेम नागरिक बंगलादेशी लिखा था, पासपोर्ट से एक बार भारत के लिए वीजा जारी किया गया है। एवं वीसा की समाप्ति की तारीख 13.09.2018 है। इस प्रकार वीजा समाप्ति के पश्चात भी भारत में रूकी हुई है। प्रदेश पुलिस को बिहार से आने वालों की जन्मकुंडली खंगालने पर चौकाने वाले परिणामो के आने से कतई इंकार नही किया जा सकता। बिहार से परिचय पत्र बनवाकर पूरे प्रदेश के सभी शहरों में बंगलादेशी फैल चुके है।