रायगढ़ नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट की फेकूलेटर पानी टंकी की सफाई की जानी है जिसमें कुछ क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी।
ज्ञात हो कि दिनांक 14 जुलाई को संध्या काल एवं 15 जुलाई को सुबह के समय पानी की सप्लाई बंद रहेगी आयुक्त आशुतोष पांडे के आदेशानुसार 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट की टंकी की सफाई की जाएगी जिससे क्षेत्र इंदिरा नगर पानी टंकी,सीजीएम गौशाला पानी टंकी,राजीव नगर दूध डेयरी पानी टंकी,सर्किट हाउस पानी टंकी,चक्रधर नगर ऑफिसर क्लब पानी टंकी,एवं कबीर चौक पानी टंकी से जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई होती है पानी नहीं आएगी आम जनता को होने वाली परेशानी के लिए नगर निगम खेद प्रकट करता है। साथ ही अति आवश्यक स्थानों पर ट्रेंकरो के माध्यम से जल की आपूर्ति करने का प्रयास किया जायेगा।

