रायगढ़:- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के पूजन के शुभ अवसर पर रायगढ़ के जिला भाजपा कार्यालय में भी हवन व पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें भाजपा के कई छोटे व बड़े नेता मौजूद रहे और सभी ने मिलकर भगवान राम जी के लिए पूजन व हवन किया।
इस पूजन कार्यक्रम में आज भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल अपनी धर्म पत्नी के साथ मिलकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा विधि को संपन्न किए व अंत में वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने हवन संपन्न किया। आज के इस कार्यक्रम में गुरुपाल सिंह भल्ला, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पाण्डेय, दीबेश सोलंकी, पूनम सोलंकी, जीवर्धन चौहान, शैलेश माली, सुमित शर्मा ,रंजू संजय ,शीला तिवारी, सुशीला चौहान, शोभा शर्मा, दुर्गा देवांगन,शकुन्तला रतेरिया, वंदना केसरवानी, प्रगति जयसवाल, मीनू सोनी व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे









