रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ ने 2 वेक्यूम एम्पियर क्रय किया है। जिसकी महापौर सभापति आयुक्त एम आई सी सदस्य एवम पार्षदों की उपस्थिति में पूजा की गई।जिसके आने से निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में और तेज गति आएगी।आयुक्त ने महासफाई अभियान के मद्देनजर इसका क्रय किया गया बताया।
ज्ञात हो कि नगर निगम में महासफाई अभियान के तहत 48 वार्डों का निरिक्षण किया गया जिसमें सफाई के स्तर को और अधिक सुधारने के लिये समीक्षा भी की गई , सर्वाधिक वार्डो में नाला एवम नाली जाम की स्थिति सामने आई जिनके बाद वेक्यूम एम्पियर (मैला टैंकर) की खरीदी की गई जिसका आज महापौर जानकी काट्जू एवम आयुक्त आशुतोष पांडेय के करकमलों से पूजा कर शुभारंभ किया गया।जहाँ सभापति एम आई सी सदस्य एवम निगम के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में महासफाई अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसमे सफाई व्यवस्था के लिये वेक्यूम एम्पियर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अमृत मिशन के तहत 2 नग लिया गया है। जिसकी क्षमता 3 हजार लीटर है एवम 7,16880 रु प्रति नग की दर से खरीदा गया है,इसके आने से निश्चित ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।
वही वाहन विभाग के प्रभारी ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 19 इतवारी बाजार क्षेत्र में नाली सफाई हेतु मैला टैंकर भेजा गया है,पहले 1 वेक्यूम एम्पियर था ।अब कुल 3 हो जाने से सफाई में गति आएगी।