रायगढ़—– कलेक्टर भीम सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज शहर के कन्टेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र जूटमिल लेबर कालोनी का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने कन्टेनमेंट क्षेत्र के लोगों को उस क्षेत्र से बाहर आवाजाही प्रतिबंधित करने और स्थानीय लोग अपने घरों में ही रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूरे क्षेत्र में निकासी मार्गो पर की गई बेरिकेटिंग और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये खुले एरिया में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को कन्टेनमेंट जोन में सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये ताकि लोग इसका उपयोग कर सके।
कलेक्टर सिंह ने कन्टेनमेंट जोन के भीतर दूध, सब्जी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति बनाये रखने के लिये निगम आयुक्त को निर्देश दिया ताकि क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और विशेषकर बच्चों तथा वृद्धजनों को समय पर खाद्य सामग्री, दवाईयां तथा दैनिक जरूरतों के आवश्यक सामान उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस क्षेत्र के लोगों के ब्लड सेम्पल लेकर जांच कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि जिन व्यक्तियों के सेम्पल लिये जाये उन्हें यह भी सूचित किया जाये कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं प्राप्त होती है तब तक घरों से बाहर न निकले। इस दौरान नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

