नगर निगम आयुक्त ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
डेंगू के कारण एवं उपाय की जानकारी देकर सुझाए बचाव के उपाय
रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त ने शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में आज पूरी टीम के साथ सघन निरिक्षण किया, साथ ही डोर टू डोर दस्तक देकर क्षेत्रवासियों से रूबरू होकर डेंगू के कारण एवम बचाव की जानकारियां दी।
ज्ञात हो कि बीते दिनों डेंगू के बचाव एवम जनजागरूकता के लिये कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन पर नगर निगम एवम स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमे टीम बनाकर पूरे शहर में डेंगू संबंधित समस्याओं के बचाव हेतु कार्य किया जाना तय हुआ।जैसा कि 2017 में 55 केस 2018 में 129 ओर 2019 में 269 केस मीले थे। इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2020 में विशेषज्ञों के मत से यह और अधिक बढ़ सकता है,। इसलिये नगर निगम अभी से सक्रिय होकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण आरम्भ कर दिया है बताया जाता है आज निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय अपने टीम के साथ बापूनगर ,जवाहरनगर क्षेत्र में डोर टू डोर दस्तक देकर क्षेत्रवासियों से अपील किया कि घर मे रखे कूलर के पानी की नियमित साफ सफाई,पुराने टायर,गमले,डिब्बे,ड्रम आदि की सफाई करते रहे फ्रिज के पीछे जमे पानी को भी खाली करते रहे,गिला और सुखा कचरा अलग अलग कर रिक्शा दीदियों को देवे जिससे आसपास सफाई बनी रहे,बड़े गड्ढे में जमे पानी पर जला मोबिल,टेमीफास्ट,वीटोकीट डालना आदि जानकारियां साझा की।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि जिला कलेक्टर भीम सिह के आदेशानुसार डेंगू की रोकथाम के लिये डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किये,डेंगू के कारण एवम बचाव संबंधित जानकारियां देते हुए अपील किया गया।हमें सामूहिक रूप से टीम बनाकर काम करना है, जिसमे जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग एवम नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता से सक्रिय नागरिक टीम के हिस्से रहेंगे। जैसे पार्षद,सफाई दरोगा, मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही जमे पानी मे जला मोबिल , टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे।फॉगिंग मशीन द्वारा वार्डो में छिड़काव करेगे,हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर,लिक्विड का छिड़काव के साथ प्रचार प्रसार के लिये पाम्पलेट हॉर्डिंग आदि से जागरूकता लाएंगे।
निरिक्षण के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी,सफाई दरोगा,कर्मचारी वार्डवासी उपस्थित थे।
