रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में कोरोना वायरस बढ़ती जा रही है । वहां के छोटे खैरा गांव में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में कल एक ही दिन में 44 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इन मरीजों को जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए आज शिफ्ट किया जाने लगा तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया । उनके साथ गांव की महिलाएं भी आ गई और बच्चों को भी साथ ले लिया । ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन उन्हें इस बात का संतोषजनक जवाब दे कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना कैसे फैला ।उन्हें जानबूझ कर कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है ।महिलाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दो घंटो तक बात चीत होती रही जब कोविड19 हॉस्पिटल जाने से इनकार कर दिए लोग तो स्थानीय प्रशासनिक सभी अधिकारी गांव के बाहर स्वागत द्वार लौट आये तहसीलदार जे आर सतरंज टीआई आशीष वासनिक स्वास्थ्य अधिकारी जे आर गृतलाहरे सभी के बीच इस उलझते समस्या पर गहन चर्चा के बाद निष्कर्ष निकालने गांव के मुख्या को बुलाकर उन्हें सभी लोगो को मनाने कहा गया वही स्वयम टीआई आशीष वासनिक तहसिलदार जे आर सतरंज दुबारा पहुच मामले को सुलझाने में सफलता पा ली लिहाजा सभी को कोविड19 हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया ।