रायगढ़—– कोरोना वायरस से संक्रमण न फैले एवं दूसरे प्रदेश,दूसरे जिले से आने वालों की हिस्ट्री रखकर 14 दिनों तक क्वारेंटिंन सेंटर में रखे जाने के नियम covid 19 के तहत बनाये गये है। दीगर प्रांतों से आने वालों को रोकने के लिये जिलादण्डाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूरे जिले का भ्रमण कर सीमाओं पर पुलिसबल की तैनाती की गई है। बावजूद इसके महापल्ली चेक पोस्ट की कृपादृष्टि से प्रतिदिन 15-20 वाहन इस चेक पोस्ट को पारकर रायगढ़ जिले के ग्राम साल्हेओना आना जाना करती है। प्रत्येक वाहन में 6 व्यक्ति से कम नही होते है। जो बगैर मास्क,सोशल डिस्टेंनसिंग के सवार रहते है।
विदित रहे कि पड़ोसी राज्य ओड़िसा में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। बावजूद इसके ओड़िसा की कारें शकरबोगा,बनोरा,जामगांव,लोइग आदि मार्ग से ग्राम साल्हेओना आ जा रही है। जहां का नजारा किसी मेले से कम नही रहता। सभी लोग बगैर मास्क,सोशल डिस्टेंनसिंग के विचरण करते दिखते है। पूछे जाने पर लोग लकवे का ईलाज करवाने आना बतलाते है। जिनका ईलाज एक दवा दुकानदार द्वारा किया जाता है। अब उस दुकानदार ने लकवे का ईलाज करने की मास्टर डिग्री कहां से हासिल की इसकी जांच स्वास्थ विभाग द्वारा की जानी चाहिए। ओड़िसा के कोरोना एक्टिव की रिपोर्ट संलग्न है। क्रमशः
