रायगढ़—– जिले की सबसे ज्यादा शिक्षित,धनाढ्य नगर पंचायत किरोडिमलनगर में इन दिनों तालाब को पाटकर अवैध प्लाटिंग का धंधा काफी तेजी से फलफूल रहा है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी नगर पंचायत,जिला पंचायत, काँग्रेस-भाजपा के पदाधिकारियों, क्षेत्रिय विधायक को नही है। मगर सब कंबल ओढ़कर घी पीने में लगे है। किसी की स्कूल चल रही है तो कोई पंचायत का पदाधिकारी है तो कोई विधायक का खासमखास है।
जिले में पट रही तालाबो को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रशासन भी सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है। एक समय ऐसा आयेगा की आने वाली पीढ़ी के लिये तालाब देखना दिव्य स्वप्न हो जायेगा। सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि चाहे सरकारी तालाब हो कि निजी तालाब हो किसी भी रूप में नही पाटी जा सकती। मगर किरोडिमलनगर की सैकड़ो एकड़ में फैली तालाब कुछ समय बाद कालोनियों में तब्दील हो जायेगी। क्रमशः