सरकार किसी की भी हो आपस मे मिलकर कमाते है,बस चेहरे बदल जाते है।
रायगढ़—– लगता है जब तक तेज तर्रार कलेक्टर भीम सिंह खनिज विभाग की नकेल नही कसेंगे तब तक अधिकारियो,कर्मचारियों, तस्करों की गलबहियां होती रहेगी। कभी कभार कोई कार्यवाही इसलिये कर दी जाती है कि नजराने की रकम बढ़ाई जा सके। कोयले के अवैध उत्खनन पर पिछले दिनों क्षेत्रिय सांसद गोमती साय ने नाराजगी व्यक्त करते हुऐ। केंद्रीय कोयलामंत्री के संज्ञान में लाने एवं दिल्ली से जांच टीम लैलूंगा,धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार,मिलुपारा आदि क्षेत्रों में भेजने के लिये कहा था परन्तु कोरोना के कारण जांच टीम आने में विलंब हो रहा हो परन्तु देर सबेर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी।
ऐसा सुनाई में आया है कि कोयले के तस्करों ने घरघोड़ा, लैलूंगा में पूरी सैटिंग कर डाली है। जिस वजह से कोई भी समाचार एवं गतिविधियों की जानकारी बाहर नही निकल पाती परन्तु हमारे खबरीलाल इन क्षेत्रों पर बराबर गिद्ध की नजर रख रहे है। हमारे पास कई प्रमाण एकत्रित है। जिनको सही समय पर प्रमाणित किया जायेगा। शाम का अंधेरा घिरते ही सफेदपोश लोग कोयले के गोरखधंधे में सक्रिय हो जाते है जो पौ फटने तक सैकड़ो गाड़ी कोयले की निकासी करवाकर सुबह भोली भाली शक्ल में आ जाते है। कोयले के अवैध कारोबार पर हमारी कलम निरंतर चलती रहेगी। क्रमशः—– लगातार—- ✍🏻✍🏻टूटी कलम✍🏻✍🏻