
रायगढ़—– गत 23 तारीख को कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी का तबादला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही हो जाने की वजह से कोतरारोड थाना प्रभारी बनने के लिए काफी रस्साकशी चली उक्त थाने का प्रभारी बनने के लिए जहां अब्दुल कादिर,कौशल्या साहू के नाम की चर्चा हो रही थी। वहीं दूसरी तरफ छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले का नाम भी वैकल्पिक रूप से लिया जा रहा था। इन सब बातों को दरकिनार करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बरमकेला के वरिष्ठ थाना प्रभारी चमन सिन्हा को कोतरारोड थाने की अहम जिम्मेदारी सौप दी और बरमकेला थाने की जिम्मेदारी नेल्सन कुजूर को सौप कर चल रही अटकलों पर रोक लगा दी। कोतरारोड के नये थानेदार काफी तेजतर्रार एवं सुलझी हुई मानसिकता के इंसान है। इनके आने से सम्भवतः पुलिस अधीक्षक के सारे मंसूबे पूरे होंगे और इस क्षेत्र में अवैध कारोबार, अपराधों पर नियंत्रण लग सकता है।