🔴ऑनलाइन ठगी के मामले में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता🔴दिगर प्रांत से दो युवक व एक अपचारी बालक को पकड़ लाई पुलिस की विशेष टीम🔴रिटायर्ड एएसआई से ₹10.22 लाख की ऑनलाइन ठगी का हुआ खुलासा🔴जालसाज पीड़ित के बैंक खाते से ऑनलाइन दूसरे खातों में किये थे ट्रांजैक्शन🔴ऑनलाइन ठगी के अन्य मामलों में भी पुलिस सफलता के नजदीक🔴
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह पिछले क्राइम मीटिंग में ऑनलाइन ठगी के मामलों की समीक्षा उपरांत आरोपियों की पतासाजी हेतु दिगर प्रांत पुलिस टीम भेजने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल के आरक्षकों को दिगर टीम रवाना होने वाली सभी टीम में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए । एसपी संतोष सिंह द्वारा क्राइम मीटिंग में माह सितंबर में रिटायर्ड एएसआई फकीर चंद सिदार निवासी पुसौर से ऑनलाइन ठगी को जल्द सॉल्व करने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं पुसौर-सरिया थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किए । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन क्राइम की फाइल का गहन समीक्षा कर साइबर सेल व थाना पुसौर स्टाफ की विशेष टीम गठित कर संदिग्धों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड/ सीडीआर, एनालिसिस पर टीम एग्जैक्ट लोकेशन का पता लगाकर टीम धनबाद, झारखंड रवाना किया गया । स्थानीय पुलिस की मदद से विशेष टीम द्वारा झारखंड से संदेही *खिरोधर महतो उर्फ मिथुन पिता महरु महतो उम्र 22 वर्ष, श्रवण कर्मकार पिता झगरू कर्मकार 28 वर्ष एवं अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम ठाकुरचक थाना निनियाघट जिला गिरिडीह झारखंड* को पूछताछ कर रायगढ़ लेकर आए । संदेहियों से कड़ी पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उनके टीम में मुख्य सरगना लक्ष्मण मंडल है जो एटीएम, मोबाइल का उपयोग कर पैसे ऑनलाइन निकालने में माहिर है । इनमें लक्ष्मण ही टीम को लीड करता था। आरोपी लक्ष्मण मंडल के साथ कार्य करते हुए जान पहचान हुआ है, इनके गांव से कुछ दूरी पर लक्ष्मण का गांव है। लक्ष्मण इनके खातों में डलता है तथा लक्ष्मण के कहने पर यह अपने खाते से रुपए दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर देते थे। आरोपियों के अपराध कबूल नामे के बाद तीनों के मोबाइल व तीनों से जुमला ₹26,500 जप्त किया गया है । आरोपियों को थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 420,34 आईपीसी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मुख्य आरोपी लक्ष्मण मंडल फरार है, जिसकी पतासाजी हेतु एक टीम दीगर प्रांतो मे छापेमारी कर रही
है ।