पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा क्षेत्र में सड़क हादसों को कम करने की पहल में सक्रिय हो गई है । थाना प्रभारी द्वारा विशेष तौर पर शाम के समय मेन रोड़ में पुलिसिया पेट्रोलिंग कराई जा रही है । विवेचकगण एवं पेट्रालिंग पार्टी द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, तेजगति वाहन चालकों एवं मनमाने तरीके से खड़ी वाहनो पर कार्यवाही की जा रही है। 06.12.2020 के शाम धरमजयगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग ने पीपरमार, धरमजयगढ मेन रोड पर अनावश्यक रूप से खड़ी *ट्रक क्रं0 सीजी 04 LC 1972 एवं ट्रक क्रं0 सीजी 04 MB 1927*के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी । पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा वाहनो के चालकों को वाहनो को थाना लाने के लिये आदेश दिया गया। थाने में वाहन के कागजात, वाहन चालकों के लायसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई । वाहन चालकों द्वारा मनमाने तरीके से वाहन खड़ी करने पर दोनों चालकों के विरूध थाना धरमजयगढ़ में धारा
283 IPC के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई है ।