रायगढ़—— तेजतर्रार तहसीलदार सीमा पात्रे को सूचना मिली कि साप्ताहिक व्यवसायिक अवकाश के आदेश के बावजूद गौरीशंकर मन्दिर के पास ग्रेंड मॉल स्थित बिग बाजार का संचालन किया जा रहा है। जिसपर तहसीलदार सीमा पात्रे ने तत्काल संज्ञान लेकर अपने उच्चा धिकारियों को अवगत करवाकर निगम आयुक्त से तस्दीक की बिग बाजार को संचालन हेतु कोई विशेष रियासत तो नही दी गई है। आयुक्त ने बतलाया कि बिग बाजार को भी सामान्य दुकानदारों की तरह बुधवार को बाजार बन्द रखने के आदेश है। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे अपने लाव लश्कर सहित ग्रेंड माल पहुँच गई। जहां संचालित बिग बाजार को कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते पाया गया। जिसपर सीमा पात्रे ने बिग बाजार को 03 दिनों के लिए सिलबन्दी कर दिया गया। सीमा पात्रे की इस कार्रवाई से बुधवार को दुकान खोलने वालो के मंसूबो पर पानी फिर गया है।