
टूटी कलम रायगढ़ — जिले के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर “किसान ट्रांसपोर्ट” के संचालक अनूप सिंह स्याल(सन्नी) अपने पिता “जशपाल सिंह स्याल(फौजी) व सपत्नीक रामभाठा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। सन्नी के बतलाया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं इसमें माहमारी से लड़ने की ताकत है। यह वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है।उन्होंने सभी ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों से निवेदन किया है कि वे सभी वैक्सीन लगवाये एवं साथ ही अपने परिचितों,मित्रो,शुभचिन्तको,रिश्तेदारो,ड्रायवरों,खलासियों,मोटर पार्ट्स विक्रेताओ,मेकेनिको को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें साथ ही घरों पर रहे सुरक्षित रहे।
