टूटी कलम रायगढ़ —रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह ने लाकडाउन बढ़ाने के साथ ही राशन,फल ,सब्जियों की बिक्री के लिए स्ट्रीट वेंडर की अनुमति प्रदान कर दी। फल,सब्जी,चावल,दाल, आटा, नमक,तैल गेंहू की आपूर्ति डोर टू डोर ठेलो के माध्यम से कालोनियों एवं शहर की गलियों में की जा सकेगी। सुबह 7 से दोपहर 1 तक कि समय सीमा तय की गई है। उसके बाद ठेले घूमते पाये जाने पर सीधे पुलिसिया कार्रवाई कर ठेले शायद जप्त किये जा सकते है।
ठेले वालो को पास जारी करने की जिम्मेदारी निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय को सौपी गई है। जिनके द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं ठेलो पर फर्म,मालिक का नाम,gst नम्बर, मोबाईल नम्बर बड़े बड़े अक्षरों में अंकित करवाये जाना आवश्यक हो सकता है। फल ,सब्जियों के ठेले अलग रंग के तो राशन के ठेले अलग रंग के हो सकते है। फल,सब्जियों पर लगातार पानी छिड़काव एवं ढकने की अनिवार्यता हो सकती है। ठेलो पर भी पार दर्शी पालीथिन से ढककर बिक्री की जा सकेगी। इसी तरह से राशन के ठेलो को तिरपाल से ढककर बिक्री के लिए घुमाए जा सकते है।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कलेक्टर को ज्ञान दिया जा रहा था। कालाबाजारी रोकने पर जोर दिया जा रहा था। जिसका जवाब कलेक्टर ने एक बार मे ही दे दिया। द्वार द्वार राशन के ठेले पहुंचवाने की व्यवस्था कर दी। अब करो कालाबाजारी राशन समानो की मैं कह रहा था कि एक आईएएस ब्रेन को ज्यादा ज्ञान न दो पर लोग नही माने तो कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सबका जवाब दे दिया। कलेक्टर कहेंगे कि अब राशन घर बैठे बिठाए मिल रहा है तो ब्लैक मार्केटिंग की सम्भावनाये क्षीण हो गई।