आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा तीन राजधानियां बनाने के प्रस्ताव पर राजनीतिक बवाल बढ़ता जा रहा है. जगन सरकार के इस फैसले का विपक्षी दल टीडीपी विरोध कर रही है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. सांसद को 31 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने सोमवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिसके जरिए राज्य में तीन राजधानियां बन जाएंगी. इस प्रस्ताव के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हो रहा है. अमरावती से लेकर राज्य के अन्य हिस्सों में TDP के सांसद सड़कों पर उतरे हुए हैं. मंगलवार को भी विधानसभा में इस मसले पर हंगामा हो रहा है.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे TDP सांसद को सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट की ओर से ही उन्हें 31 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेजा गया है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान TDP सांसद जयदेव गल्ला और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.