रायपुर। मुंगेली जिले के सरगांव पुलिस थाना प्रभारी मनीष नागर के विरुद्ध अपहरण करने, फर्जी केस में फंसाने और अपने कक्ष में महिला आरक्षक से बदनीयति दिखाने के मामले में संज्ञान में लेते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने बिलासपुर आईजी को जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रायपुर की एक महिला आरक्षक ने थाना प्रभारी मनीष नागर पर अपहरण करने, फर्जी केस में फंसाने और बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर की महिला आरक्षक ने आरोप लगाया था कि वह पिछले दिनों पुजारी पार्क में युवा महोत्सव के दौरान ड्यूटी में तैनात थी। इसी दौरान वहां सरगांव टीआई मनीष नागर वहां पहुंचे और महिला आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही। इसके बाद टीआई मनीष ने महिला आरक्षक को बलपूर्वक अपने साथ ले गए। इसके बाद मनीष नागर ने थाने में महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी और गलत शब्दों का प्रयोग किया।
वहीं, दूसरी ओर महिला आरक्षक ने यह दावा किया है कि जिस लूट के मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी, वह फर्जी है। मामले में जिस दिन घटना की उल्लेख किया गया है, उस दिन रायपुर में ड्यूटी में तैनात थी। इस बात को लेकर महिला आरक्षक और उसकी माँ ने देर शाम डीजीपी अवस्थी से शिकायत की है। मामले में डीएम अवस्थी ने बिलासपुर आईजी को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, महिला आरक्षक के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर पर कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।