टूटी कलम रायगढ़ —- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग से गदगद होकर,दुगुने उत्साह से लबरेज संवेदनशील, लगनशील,ऊर्जावान,कर्मयोगी कलेक्टर भीम सिंह अपने सुपरिचित दमदार प्रशासनिक अमले के साथ महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय को कोविड 19 के मद्देनजर आइसुलेशन वार्ड बनाने के लिए अधिग्रहित कर लिया है। इस दिशा में शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर भीम सिंह ने डाक्टर रूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात कर अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जहां पाया गया कि कुछ माह पूर्व किन्ही तत्वों ने अस्पताल की चारदीवारी जे सी बी की मदद से आर्थिक लाभ के लिए ढहा दी गई थी। जिसके पुननिर्माण की संभावना बन गई है। कलेक्टर भीम सिंह ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता खांबरा को महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय के रंग रोगन,व्यवस्थित करवाने के आदेश दिए। कलेक्टर भीम सिंह के सांथ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा,मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केसरी,आदि उपस्थित रहे।