
टूटी कलम जशपुर ब्रेकिंग-कई दिनों से रिश्व्त मामले को लेकर सुर्खियों में आई बगीचा एस डी एम ज्योति बबली कुजूर की जिला मुख्यालय जशपुर में इसी पद पर पदस्थापना की गई है एवं जशपुर एस डी एम आकांक्षा त्रिपाठी की बगीचा अनुविभागीय अधिकारी पद पर पदस्थापना की गई है। जिसके आदेश जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जारी कर दिए है।

बगीचा अनुविभाग के लामबंद पटवारियो एवं आर.आई कि शिकायतों के बाद बगीचा एस डी एम ज्योति बबली कुजूर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बंटोरी थी। इनपर कबूतर,राशन सरीखे चीजो का आरोप लगाया है। शिकायत में अहम भूमिका निभाने वाले बगीचा तहसीलदार का तबादला जशपुर जिले से बाहर हो गया। जिसको लेकर जितने मुंह उतनी बाते हो रही है। लोग इसको ज्योति कुजूर का प्रभाव बतला रहे है। बरहाल ज्योति बबली के खिलाफ लगे आरोपो की पुष्टि होने में काफी समय लगने की संभावना एवं मामला फारफिट हो जाने के कयास लगाये जा रहे है।
