⭕घरघोड़ा पुलिस की वाहन चेकिंग में पकड़ा गया अवैध कबाड़ लोड ट्रक⭕ट्रक में लोड 18 मैट्रिक टन कबाड़ की जप्ती, जप्त कबाड़ की कीमत करीब 8 लाख रूपये⭕
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा हाइवे पर वाहनों की सघन जांच के निर्देश पर *दिनांक 29.05.2021 को* घरघोड़ा पुलिस द्वारा घरघोड़ा-लैलूंगा रोड *औराईमुडा चौंक पर* वाहनों की जांच किया जा रहा था, इस दौरान *ट्रक वाहन क्रमांक NL-01-L-1264* को रोक कर चेक किया गया जिसमें लोहा, टीना वगैरह कबाड समान लोड था । वाहन चालक *टिंकु मिश्रा पिता विरेन्द्र मिश्रा उम्र 31 वर्ष सा. जमशेदपुर (झारखंड)* को कबाड के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया और न ही लोड़ कबाड के संबंध में कोई कागजात नहीं पेश किया जिससे घरघोड़ा पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ति होने के संभावना पर वाहन चालक से ट्रक वाहन की जप्त कर वाहन का वजन कराया गया । वाहन में *कबाड समान कुल 18.460 MT कीमती करीब ₹7,73,289* को जप्त कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध इस्त.क्र. 07/2021 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में टीआई घरघोड़ा अमित सिंह के हमराह रहे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।