सारंगढ चौक तुलसी होटल के पीछे त्रिवेणी काम्प्लेक्स से रेलवे टिकटों का दलाल गिरफ्तार
अनलॉक के बाद रेलवे से यात्रा करने वालो में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसका लाभ उठाने के लिए टिकटों के दलाल सक्रिय हो गए है। जो लोगो को ई टिकट बनाकर घर पहुंच सेवा दे रहे है। कन्फर्म टिकट निकालकर प्रति टिकट 500 से 1000₹ अतिरिक्त वसूले जा रहे है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा को पिछले कई दिनों से दलालों के द्वारा टिकट बनाकर मोटी रकम वसूलने के समाचार मिल रहे थे। जिसपर आज मुखबिर सूचनातंत्र पर थानेदार राजेश वर्मा ने पोस्ट से जवानों को रवाना किया जिन्होंने त्रिवेणी काम्प्लेक्स में चल रहे टिकटों के खेल के अम्बे फ्लेक्स दुकान पर छापेमारी की गई। जहां लगभग 45 हजार रुपये की 40 ई टिकट बरामद कर लक्की दादरीवाल/ पिता सुरेश कुमार दादरीवाल को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जहां रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के सब इंस्पेक्टर अखिल सिंह,आरक्षक द्वय विजय खलखो, सुनील मिश्रा शामिल रहे।