♦️पुलिस अधीक्षक से मिले गुम बालिका के परिजन, अगले ही दिन अपहृता की पतासाजी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई बिहार♦️बिहार में युवक के कई ठिकानों में दबिश देने के बाद देवधर(झारखंड) में मिली बालिका♦️नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी पुसौर पुलिस♦️
दिनांक 26/05/2021 को पुसौर थाने में नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 99/2021 धारा 363 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । पुसौर पुलिस बालिका के रिश्तेदारों, सहेलियों से पूछताछ कर संदेही युवक एवं बालिका की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 10/06/2021 को गुम बालिका के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एसपी संतोष सिंह से मिले । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुसौर थाने की सुपरविजन अधिकारी गरिमा द्विवेदी से प्रकरण की जानकारी लिए जिस पर डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि संदेही युवक का लोकेशन सायबर सेल से निकला गया है, संदेही लगातार लोकेशन बदले जाने पर टीम रवाना नहीं की गई है । पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठन कर बालिका की पतासाजी के लिए रवाना करने के निर्देश दिए जिस पर डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक उमांशकर नायक के हमराह आरक्षक सुरेश सिदार, हरीश चन्द्रा, सायबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा एवं महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की टीम गठन कर संदेही के निवास जिला नबादा (बिहार) टीम रवाना किया गया । जहां कई स्थानों पर पुसौर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया । इसी बीच लगाये मुखबिरों से संदेही के जिला देवघर (झारखंड) में छिपे होने की जानकारी मिली । टीम जिला देवघर पहुंचने के बाद स्थानीय मधुपुर पुलिस की मदद लेकर संदेही के ठिकाने पर दबिश दिया गया जहां *संदेही मोहम्मद मोफिज़ शाह* के कब्जे में बालिका मिली । संदेही मोहम्मद मोहसिन शाह व बालिका को पुसौर लाया गया । बालिका के कथन, मेडिकल के बाद *प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट* की धारा विस्तारित की गई है । *आरोपी मोहम्मद मोफिज़ शाह पिता मोहमद निशार शाह उम्र 24 वर्ष साकिन मुनैदी थाना अकबरपुर ज़िला नबादा (बिहार)* बताया कि पिछले 6-7 साल से रायगढ़ में रहकर ट्रेलर वाहन चलाता है, पिछले कई महीनों से ट्रेलर एनटीपीसी, लारा में चल रही थी, इसी दौरान बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर बिहार ले गया था । पुसौर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है, पुसौर पुलिस की कार्यवाही पर परिजन द्वारा संतोष व्यक्त कर किया गया है ।