♦️बच्चों की पढाई के लिये मोबाइल की मांग लेकर महिला पहुंची एसपी कार्यालय♦️बच्चों की पढाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक भेंट किये दो मोबाइल♦️
जनप्रतिनिधियों,तथाकथित समाजसेवियों से मीलों आगे है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,उच्च शिक्षा प्राप्त पुलिस अधीक्षक समझते है पढ़ाई की महत्ता को हुआ यूं किशिकायत, समस्या लेकर एसपी आफिस आने वालों में इंदिरानगर वार्ड नंबर 07 की महिला उनके बच्चियों की पढाई के लिये पुलिस अधीक्षक के पास मोबाइल की मांग करने आई थी । महिला एक कागज में आवेदन लिखकर रखी थी । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिलकर बिना कुछ बोले महिला आवेदन आगे बढ़ाई । उसके आवेदन में मोबाइल की मांग को पढ़ने के बाद पुलिस अधीक्षक महिला से पूछे तो वह बताई कि उसके पति के निधन के बाद तीन लड़कियों का पालन पोषण कर रही है । तीनों क्रमश: 7th, 9th और 10th में हैं, एक मोबाइल घर में होने से बच्चियों की ऑनलाइन पढाई में दिक्कत आ रही है । पुलिस अधीक्षक उन्हें दो मोबाइल भेंट किये ताकि बच्चियों की पढाई प्रभावित न हो । महिला के साथ आई उसकी बेटी को पुलिस अधीक्षक पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दिए और मोबाइल का सदुपयोग करने की सलाह दिए । महिला, पुलिस पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त कर उसकी बेटी के साथ खुशी-खुशी कार्यालय से घर
गई । वही अगर संतोष सिंह के स्थान पर कोई जनप्रतिनिधि या समाजसेवी होते तो तरह तरह के बहाने खोज कर जरूरतमंद को चक्कर पर चक्कर कटवाते तब भी पढ़ाई का महत्व न समझ पाते और न मोबाइल देते।