छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 1 जुलाई 21 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में भोजनावकाश में ,1जुलाई 19 से लंबित महगाई भत्ता की किस्तों का भुगतान करने हेतु प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौपा जाएगा,
प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय न एवम जिला शाखा अध्यक्ष गोपाल नायक,कार्यकारी अध्यक्ष शेख करीमुल्ला ने सभी पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों से अपील की है कि, महंगाई भत्ता ,जुलाई 19,जनवरी 20,जुलाई20,जनवरी 21 की कुल 4 किस्तों का भुगतान कर्मचारियों को नही हुआ है को पूर्ण करने हेतु 1 जुलाई को जिलाध्यक्ष कार्यालय के सामने 1,30 बजे उपस्थित हो कर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपें,
वर्तमान में महगाई की स्थिति से सभी अवगत हैं, महंगाई भत्ता का भुगतान न होने से कर्मचारियों को बहुत आर्थिक छति हो रही है, इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील संतोष पांडेय ,जेम्स वर्गीश,गोपाल नायक,शेख करीमुल्ला ,विनोद षाड़ंगी,अरुण वर्मा,नरेंद्र पर्वत,विनोद यादव,प्रफुल पटनायक, हकीमुल्ला, प्रदीप साहू,संजीव सेट्ठी, अश्वनी डनसेना,मान साय यादव,रमन यादव,कुबेर देवांगन,मनबोध बेहरा,अनिल चेलक,रोहित डनसेना,विनोद मेहर,मोहन चौहान,केशव पटेल ,राजनदेव,मनीष नंदे, आशीष शर्मा,महेंद्र साव, सुदर्शन चौधरी,भागीरथी प्रधान,केश मरावी,रेशम सिंह,चंद्रपाल सिंह, सूरज पैंकरा, शिवप्रशाद तिवारी,विजय पंडा, हरिश्चंद्र बेहरा,हरिश्चंद्र साव, नंदकलेश्वर साय, राजीव आर्य,वीरसिंह,रामकुमार पटेल,राजेश पटनायक, संजय पंडा, एवम जिले के समस्त पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है
सभी विकाश खंड के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सक्रिय हो गए हैं।