🔸डेढ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, #सारंगढ़ पुलिस की कार्रवाई🔸सारंगढ़ आसपास के गांव में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की मिली थी शिकायत🔸
सारंगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री की कायत पर कार्रवाई करते हुये ग्राम कपिस्दा (ब) के परमानंद सिदार को डेढ़ किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देश पर जिले के सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवैध गांजा पर कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा मुखबिर लगाकर क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री की सूचनाएं ली जा रही थी कि *दिनांक 20/07/2021* को उनके मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम कपिस्दा (ब) का परमानंद सिदार अवैध गांजा बिक्री करता है, आज भी गांजा लेकर बिक्री करने गोडम की ओर गया है । थाना प्रभारी द्वारा सूचना पर कार्रवाई करने थाने से सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक विरेन्द्र ठाकुर को किये । पुलिस टीम परमानंद सिदार के घर के सामाने शहीद चौक के पास उसके आने का इंतजार किये, कुछ समय बाद परमांनद अपने हाथ में थैले लिए घर कि ओर पैदल आ रहा था, जिसे रोककर कार्यवाही से अवगत करते हुये उसकी तलाशी लिये जिसके पास से *1 किलो 550 ग्राम गांजा कीमती ₹7,000* का बरामद हुआ । आरोपी ओडिसा से गांजा लाकर अवैध तरीके से आसपास के क्षेत्र में बेचना स्वीकार किया है । आरोपी पर *परमानंद सिदार पिता श्री गोविंद राम सिदार उम्र 45 वर्ष साo कपिस्दा (ब) थाना सारंगढ* पर थाना सारंगढ़ में 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।