घरघोड़ा पुलिस ने घर घुसकर महिला से छेड़खानी के मामले में अधेड़ उम्र के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05/08/2021 को थाना घरघोड़ा में एक महिला आकर नावापारा वार्ड क्र. 08 घरघोडा के मोहित पैंकरा द्वारा आज सुबह घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला बताई कि सुबह करीब 08.30 बजे जब अपने घर में अकेली थी । उस समय मोहित पैंकरा घर घुसकर बेइज्जती करने की नियत से हाथ बांह को पकडकर छेड़खानी करने लगा, विरोध करने पर गला दबाकर मारने की धमकी दिया । तब अपना बचाव कर जोर- जोर से चिल्लाई तो घर के लोग आये और मोहित को पकड़ लिये । तब मोहित अपने को छुडाते हुए भाग गया । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 242/2021 धारा 452, 354, 354(क), 323 IPC* दर्ज कर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा द्वारा स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी कर *आरोपी मोहित राम पैंकरा पिता स्व. अघन साय पैंकरा उम्र 59 साल निवासी वार्ड नं0 08 नवापारा घरघोडा* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
। टूटी कलम समाचार