कलेक्टर के निर्देशानुसार ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत आज दिनांक 05-08-2021 को अनुविभागीय अधिकारी(रा.)कुनकुरी, नायब तहसीलदार कुनकुरी, एवं ड्रग इंस्पेक्टर जशपुर के द्वारा कुनकुरी में मेडिकल स्टोर की जांच किया गया। टूटी कलम समाचार

इसमें कादरी मेडिकल स्टोर, रारा मेडिकल स्टोर और श्रीराम मेडिकल स्टोर में आकस्मिक जांच किया गया। कादरी मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवा पायी गयी। ड्रग एक्ट के तहत दुकान निलंबन करने की कार्यवाही हेतु ड्रग ऑफिसर के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। टूटी कलम समाचार
उक्त जानकारी मीडिया से साझा करते हुए एसडीएम रवि राही ने बताया कि दवा दुकानों में दवाइयों की रखरखाव , बिक्री सम्बन्धी गाइडलाइन व एक्सपायरी डेट की दवाइयों को लेकर आकस्मिक जांच की जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर टीम बनाकर कुनकुरी नगरपंचायत क्षेत्र की दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। ऐसे ही जिले भर में दवा दुकानों की जांच. टूटी कलम समाचार