● सोहेला-बरमकेला मार्ग से गांजा का अवैध परिवहन कर रहा युवक गिरफ्तार…..

आरोपी से 04 कि.ग्रा. गांजा और बाइक की जप्ती, #डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई….. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के दिशा निर्देशन पर डोंगरीपाली पुलिस लगातार बार्डर के रास्ते होने वाले मादक पदार्थ की अवैध तस्करी पर कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में *दिनांक 05/08/2021 को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा सोहेला बरमकेला मार्ग ग्राम डोंगरीपाली गैस गोदाम के पास* घेराबंदी कर ओड़िशा से मोटर सायकल पर गांजा ला रहे व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिससे 04 कि.ग्रा. गांजा बरामद हुआ है । डोंगरीपाली पुलिस आरोपी पर 20(B) NDPS Act. की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 05/08/2021 को थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काला पीला रंग के मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला बरमकेला रोड से जाने वाला है । सूचना पर थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर हमराह आरक्षक विनय तिवारी, किशोर एक्का, जयमन एक्का के साथ गांजा रेड कार्रवाई के लिये सोहेला-बरमकेला मुख्य मार्ग पर डोंगरीपाली गैस गोदाम के पास नाकेबंदी किये । इसी दरम्यान होण्डा स्पेलेन्डर मोटर सायकल क्रमांक- CG12 AP-1861 के सामने एक सफेद रंग प्लास्टिक झोला लेकर आते व्यक्ति को स्टाफ द्वारा रोककर चेक किया गया, जिसके पास से 02 पैकेट में 04 कि.ग्रा. कीमती करीबन 24,000/- रूपये मिला । आरोपी *शिवनाथ सिंह पिता दरोगा सिंह उम्र 45 वर्ष साकिन मुडापार बाजार चौकी मानिकपुर थाना सिटी कोतवाली कोरबा जिला कोरबा* द्वारा गांजा अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना स्वीकार किया । आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
शादी का प्रलोभन देकर,लूट ली इज्जत,मन भर जाने पर इंकार किया,बलात्कार का अपराध दर्ज
थाना कापू में युवती द्वारा जैकी यादव पिता तिलकेश्वर यादव निवासी बंधनपुर थाना कापू के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । युवती बताई कि स्कूल के समय से जैकी यादव से जान पहचान है । जैकी यादव पसंद करता हूं शादी करूंगा बोला था, दोनों का मिलना-जुलना था, इस बीच जैकी अपने मोबाईल पर बिना बताये एक विडियो बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया , अब शादी से इंकार कर रहा है । युवती के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 107/2021 धारा 376,506 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी फरार है ।

नगर कोतवाल मनीष नागर के नेतृत्व में अवैध कबाड़ पर कार्रवाई…मनीष नागर की सक्रियता,पुलिस विभाग की पहचान है….07 टन कबाड़ के साथ ट्रक की जप्ती, आरोपी भेजा गया रिमांड पर…..
नगर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में शाम ढिमरापुर के आगे मेन रोड़ पर अवैध कबाड़ के परिवहन में लिप्त ट्रक को कोतवाली स्टाफ द्वारा पकड़ा गया है । आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई की गई है । जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली आज दिनांक 06/08/2021 के शाम मुखबीर से सूचना मिली कि 6 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जाने के लिए निकली है । सूचना पर थाना प्रभारी थाने से प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी को रवाना किया गया । कोतवाली स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी एवं मुखबिर से संपर्क कर ढिमरापुर चौक के आगे रोड में छिपकर 06 छक्का के आने का इंतजार किये । देर शाम ईला माल रोड की ओर से *6 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए.के. 2305* में अवैध कबाड़ होने का संदेह होने पर कोतवाली स्टाफ द्वारा ट्रक को रुकवा कर ट्रक को चेक किया गया जिसमें लोहे के प्लेट के टुकड़े तथा लोहे के पुराने पार्ट्स एंगल के टुकड़े लोड थे । ट्रक का चालक *संजू चौहान पिता नेहरू चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सांगीतराई चौकी जूटमिल* द्वारा ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया । ट्रक का चालक कबाड़ को पूंजीपथरा के कंपनी में अवैध बिक्री करने ले जाना बताया । उक्त सामान चोरी का होने के संदेह पर कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक को ले जाकर वजन कराया गया जिसमें करीब *7 टन कबाड़ कीमती ₹2,00,000* का लोड था। ट्रक के चालक संजू चौहान पर कोतवाली थाने में इस्तगासा *धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC* के तहत कार्यवाही की गई है तथा जप्तसुदा माल को मय वाहन उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षा पूर्वक रखा गया है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी की अहम भूमिका
रही है ।
