विशेषज्ञों का मानना है कि अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोकर या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए साबुन का इस्तेमाल बेहतर होता है
भारत में तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus) पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 73 पहुंच चुके हैं।
COVID-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य-विशेषज्ञ हाथों को बैक्टीरिया फ्री रखने की सलाह दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोकर या हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर से बेहतर साबुन का इस्तेमाल करना है।
साबुन क्यों बेहतर है?
– सैनिटाइज़र तथा साबुन दोनों ही वायरस को मारने में सक्षम हैं, मगर वायरस को धो देना ज्यादा कारगर उपाय है।
– सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से वायरस के शत-प्रतिशत मरने की गारंटी नहीं रहती है। जबकि साबुन वायरस को प्रभावी तरीके से धो देता है।
– ज्यादातर लोग हर 2-5 मिनट में एक बार अपने चेहरे को छूते हैं। जब तक वायरस आपके हाथ में मौजूद होता है, तो वायरस से संक्रमित होने का जोखिम अधिक होता है। खासतौर पर तब तक जब तक आप हाथ धो ना लें।
– हाथ को सिर्फ पानी से धोना पर्याप्त नहीं है क्योंकि वायरस चिपचिपा होता है।
– साबुन का पानी बिल्कुल अलग होता है। साबुन में फैट जैसे पदार्थ होते हैं जो वायरस से लड़ने में अधिक सक्षम होते हैं।
– साबुन हाथ की त्वचा और वायरस के बीच परत बनाने का काम भी करता है।
– अगर आपकी हाथ की त्वचा रूखी है, तो साबुन से ठीक तरह अपने हाथों को धोएं ताकि वायरस का खतरा पूरी तरह खत्म हो सके।
– अपनी अंगुलियों के बीच और नाखुनों के अंदर भी ठीक प्रकार से साबुन लगाकर धोएं।
गौतम बुद्ध नगर के CMO अनुराग भार्गव ने भी इस बाबत कहा है कि सैनिटाइज़र के प्रयोग के बजाय साबुन से हाथ धोना ज्यादा बेहतर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को COVID-19 को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में हरियाणा ने भी इसे राज्य में महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि साफ-सफाई इस बीमारी से बचे रहने का फिलहाल एकमात्र उपाय है।