
रायपुर 16 अगस्त 2021। एक न्यूज वेबसाइट ने कल खबर चलाई थी की “छत्तीसगढ़ के सीएम 17 तारीख को इस्तीफा देंगे। ऐसा टीएस सिंह देव दावा कर रहे हैं।” इस खबर के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया था। हालांकि यह खबर पूरी तरीके से फर्जी निकली। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर को झूठ बताया है। मंत्री सिहदेव ने इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को वेब पोर्टल पर प्रसारित किये जा रहे भ्रामक न्यूज को तुरन्त रोकने एवं संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् पत्र लिखा है। टूटी कलम समाचार वेब

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि “इस झूठ को किसी दुर्भावना के तहत फैलाया जा रहा है। मीडिया और पत्रकारिता के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरें फैलाने वाले ऐसे लोग और वेबसाइट से सावधान रहें जो अपने स्वार्थ के लिए अनायास टिप्पणियां प्रकाशित करते हैं।” नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आयुक्त, संचालनालय जनसम्पर्क को एक पत्र भी लिखा है। टूटी कलम समाचार
पत्र टी. सी. पी. 24. न्यूज वेब पोर्टल पर प्रसारित किये जा रहे भ्रामक न्यूज को तुरन्त रोकने एवं संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि दिनांक 15 अगस्त, 2021 से टी.सी.पी. 24 न्यूज वेब पोर्टल द्वारा भ्रामक न्यूज “टी. एस. सिंहदेव का दावा 17 को मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा, इधर दबाव से बेपरवाह मुख्यमंत्री बघेल लंबी पारी खेलने के अंदाज में, ले रहे है कई बड़े फैसले प्रसारित किया जा रहा है जो कि पूर्णतः असत्य एवं तथ्यहीन है मेरे द्वारा इस तरह का कोई भी स्टेटमेंट / वक्तव्य नहीं दिया गया है। टूटी कलम समाचार
यह बहुतायत देखा जा रहा है कि मीडिया की स्वतंत्रता का लाभ वेब पोर्टल वाले उठा रहे है। जो कि बगैर तथ्य के महज कानो सुनी बातो को समाचार के रूप में ब्रेकिंग न्यूज लिखकर भ्रामक प्रचार प्रसार कर अपने टी आर पी बढ़ाने का प्रयास में लगे रहते है। जिस पर राज्य सरकार को उचित कदम उठाकर जनसम्पर्क विभाग को दिशा निर्देश देने होंगे। वेब पोर्टल वालो की बाढ़ सरीखे आ गई है। जिससे अधिकारी,कर्मचारी,व्यापारी वर्ग हलाकान हो रहा है। जिनके समाचार पत्र है केवल उन्हीं को समाचार वेब पोर्टल चलाने के अधिकार दिए जाने चाहिए। उक्त विषय पर शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक कर नियमावली बनाई जा सकती है। टूटी कलम समाचार