टूटी कलम रायगढ़— 15 की सुबह 09 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डाक्टर एस आर पैंकरा ने अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों की उपस्थिति में बड़े ही गरिमामय तरीके से ध्वजारोहण किया गया। जिस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से तिरंगे का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में डाक्टर एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे जिनमे डॉ विकास शर्मा,डॉ भानुप्रकाश कुर्रे, डॉ अजय राठिया,घनश्याम प्रधान,रोहित डनसेना, नेतराम भगत आदि की उपस्थिति विशेष रही। टूटी कलम समाचार