टूटी कलम समाचार रायगढ़ — रायगढ़ शहर की संस्कृति दिन प्रतिदिन दूषित होते जा रही है। जिसका एकमात्र कारण पेड़ो की छांव में,झुरमुट,झाड़ियों,पहाड़ो पर,पत्थरों के पीछे प्रेमालाप करना है। जिसमे हर वर्ग के जोड़ो आसानी से देखे जा सकते है। जिनके बड़े बड़े आलीशान बंगले,हवेलियां,फार्म हाउस,कालोनियां होती है। उनकी संताने भी ऐसे संवेदनशील स्थलों पर जाकर आलिंगन कर “आ बैल मुझे मार की कहावत को चरितार्थ करते है। टूटी कलम समाचार
उक्त मार्ग में पड़ने वाले नवापाली,बोइरडीह,बिंजकोट,धनुआडेरा,एकताल,झारापार आदि गांवों के युवक लाकडाउन के कारण से बेरोजगार हो गए है। जो संगठित होकर शिकार पर धावा बोलकर लूटपाट,मारपीट आदि अपराधों को अंजाम देते है। इनके शिकार बन चुके युवक युवतियां लोक लाज,समाज, इज्जत,पहुंच,रसूख के खराब हो जाने के भय से पुलिस में रिपोर्ट तक दर्ज नही करवाते। जिस वजह से आपराधिक तत्वों को बल मिल जाता है। जिस वजह से ये लोग बेधड़क, बेहिचक, दुगुने उत्साह से अपराध कर डालते है। टूटी कलम समाचार
रात के समय कनकतुरा के ढाबो से दारू-मुर्गा पार्टी कर नशे में टुन्न होकर जब बिगड़ैल नवाबजादे वापसी करते है। तब ढाबो में बैठे अपराधियों के सांथी मोबाइल के जरिये मोटी आसामीयो के लौटने की सूचना अपने सांथियो को दे देता है। जिसपर अपराधी तत्व सड़क पर पत्थर,बॉस,बल्ली आदि डालकर मार्ग अवरुद्ध कर सड़क के किनारे छिप कर,लाठियों में रस्सी बांधकर बैठकर राहजनी को अंजाम देते है। वारदात के बाद लुटे-पीटे लोग अपने अपने घरों में जाकर सो जाते है। टूटी कलम समाचार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शहर के रशुखदार परिवारों के 2 युवक 2 युवतियों के सांथ गांवों के अपराधी तत्वों ने जमकर मारपीट आदि कर दी थी। जिसपर पुलिस ने मामले को अन्य दिशा में मोड़कर ग्रामीणों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है। टूटी कलम समाचार
पुलिस जांच चौकी की आवश्यकता है– उक्त मार्ग पर बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को चाहिए कि मेडीकल कालेज रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने वीरान पड़ी पुलिस जांच चौकी में तेजतर्रार, ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ आरक्षको की ड्यूटी लगा देनी चाहिए । जो प्रत्येक चार पहिया वाहनों,युवक युवती सवार दुपहिया वाहनों को रोककर आने जाने का मकसद पूछकर उनके माता पिता से तसदीक करे। टूटी कलम समाचार