टूटी कलम समाचार रायगढ़—आज दोपहर 1.30 बजे शहर के रामभाठा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई। जब डाक्टर कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल में अध्ययन रत छात्र की स्कूल परिसर में घुसकर हत्या कर दी गई।टूटी कलम समाचार
पुलिस सूत्रों पर आधारित घटनाक्रम एवं हत्यारो की धरपकड़—–
◾चाकूबाजी के दोनों अभियुक्तों को शीघ्र दबोचने मनीष नागर ने किया था चैलेंज 8 घंटे के भीतर ले लिये गये हिरासत में◾एसपी के दिये गये टास्क पर खरी उतरी कोतवाली पुलिस, कनकतुरा जंगल में पकड़ा गया किशोर का मुख्य आरोपी ◾सह आरोपी को पुलिस की दूसरी टीम ने धांगरडीपा मे धर दबोचा ◾हिंसक घटना के बाद एसपी ने बनाई थी चार टीमें, देर शाम मिली सफलता, कल दोनों को किशोर न्यायालय मे पेश किया जायेगा◾
आज दिनांक 24/08/2021 के दोपहर थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रामभांठा हाईस्कूल में हुई हिंसक घटना के बाद एसपी अभिषेक मीणा ने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सीएसपी,थाना प्रभारी कोतवाली,थाना प्रभारी चक्रधरनगर,प्रभारी कोतरारोड के अलग-अलग 4 पुलिस टीमें आरोपियों पतासाजी गिरफ्तारी के लिये बनाई गई थी। नगर कोतवाल मनीष नागर के नेतृत्व वाली टीम को देर शाम कनकतुरा जंगल में घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने में सफलता हाथ लगी, वहीं पुलिस की दूसरी टीम को आरोपी के साथी को धांगरडिपा से हिरासत में लेने में सफलता मिली। जानकारी के अनुसार आज दिनांक 24/08/2021 के दोपहर रामभांठा हाईस्कूल में चाकूबाजी की सूचना पर एडिशनल एसपी के साथ सीएसपी रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, चक्रधरनगर व पुलिस बल मौके पर पहुंची । आहत *सागर टंडन पिता अनूज टंडन उम्र 15 वर्ष* को अस्पताल ले जाया गया था । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 01:30 बजे मृतक छात्र सागर टंडन के सांथ दो बाहरी लड़को ने स्कूल प्रांगण में पीपल पेड के नीचे मारपीट किये। इसी बीच दोनों लड़को में से एक लड़के ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर सागर के पेट के नीचे वार कर दिया। जिससे खून का फौवारा छूट गया। अपनी जान बचाने सागर टीचर रूम की ओर दौड़ा एवं फर्श पर गिर पड़ा। स्कूल का बरामदा पूरा खून से लथपथ हो गया। हत्यारा स्कूल के टीचरों को भी चाकू लेकर डरा धमका रहा था। गंभीर रूप से घायल सागर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शायद सागर के मरने का कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो सकता है ? मृतक की बहन भी स्कूल में पढ़ती है जिसने बतलाया कि चाकू बाजी के पहले भी दोनों आरोपी स्कूल आये थे और उसके भाई सागर के सांथ हाथापाई किये थे । घटना के संबंध में मृतक के मामा द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1196/2021 धारा 302, 34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी अभिषेक मीणा ने आदेश देकर जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करवा कर पुलिस की चार टीमें बनाई गई थी। जिनमे से दो टीमो को सफलता मिल गई। *किशोर पर चाकू से हमला करने वाले अपचारी बालक की उम्र 17 वर्ष
06 माह है और उसके साथी की उम्र 17 साल है* । प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण बालक की हत्या करने की चर्चा में है। कोतवाली टीआई मनीष नागर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। दोनों अपचारी बालकों को कल रिमांड पर किशोर न्यायलय भेजा जावेगा ।