टूटी कलम समाचार–पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से लाकडाउन के कारण छत्तीसगढ़-ओड़िसा में प्रसिद्ध रायगढ़ का मंदिर (जन्माष्टमी) मेला को ग्रहण लग गया था। इस दफे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगवाई जा चुकी वैक्सीन के कारण जिला प्रशासन ने जन्माष्टमी उत्सव के लिए नियम एवं शर्तो के सांथ पुरानी परंपरा को जीवंत बनाये रखने के लिए छूट प्रदान कर जन आस्थाओं का सम्मान किया गया। टूटी कलम समाचार
आशा के विपरीत जन मानस में दिखा गजब का उत्साह— श्याम मंडल,गौरीशंकर मंदिर प्रबंधन के सांथ नगर वासियो ने भी भीड़ न होने की कल्पना की थी। जिसके विपरीत शाम 6 बजे के बाद शहर के 48 वार्डो के अतिरिक्त आसपास के गांवों के लोग भी अपने अपने घरों से निकलकर मंदिरों में श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए शहर में उमड़ पड़े। टूटी कलम समाचार
पुलिस की है चुस्त दुरुस्त व्यवस्था…..पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश पर सुबह से ही चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है।केलो नदी के उस पार चक्रधरनगर थाना प्रभारी अभिनवकान्त, जूटमिल क्षेत्र में चौकी प्रभारी गिरधारी साव,कोतरारोड क्षेत्र में थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने कमान संभाली हुई है।वही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपनी टीम के सांथ लगातार गस्तकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कसे हुए है। नागर की वजह से अपराधी तत्वों के हौसले पस्त हो गए है। छेड़छाड़,मारपीट,दादागिरी,गुंडागर्दी करने वाले तत्व नादारद हो गए है। टूटी कलम समाचार
शराब,मांसाहार पर लगा प्रतिबंध शांति कायम करने में रहा सफल–छत्तीसगढ़ सरकार के जन्माष्टमी के अवसर पर शराब एवं मांस की बिक्री पर रोक लगाने की वजह से उपद्रव करने वालो के मंसूबो पर पानी फिर गया। आसपास से केवल छेड़छाड़,हुड़दंग करने की मंशा से शहर आने वालो को भी श्री कृष्ण के अनुयायी बनकर आना पड़ गया। टूटी कलम समाचार